Happy New Year 2024 Shayari in Hindi
Happy New Year Shayari आज के इस आर्टिकल मे हम आप सभी को बहुत बहुत हार्दिक स्वागत करते है आज हम आपको इस आर्टिकल मे Happy New Year Shayari के बारे मे पूरी जानकारी को सही सही और विस्तार से बताने वाले है। जिससे आप अपने दोस्तों, और परिजनों को आने वाले नए साल 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दे सकते है।
Happy-New-Year-2024
(toc)
हर साल कुछ दे कर जाता है हर नया साल कुछ ले कर आता है चलो इस नए साल में हम कुछ अच्छा करके दिखाये हैप्पी न्यू ईयर
दुनिया ने किए बहुत जुल्म-ओ-सितम रब की कसम ये साल भी हो गया खत्म
पुराना साल गया जवाबों की तरह नया साल आया गुलाबों की तरह
कुछ खुशियाँ कुछ आँसू देकर टल गया जीवन का एक और सुनहरा साल निकल गया
नए वर्ष में चलो पुराने मौसम का बदलें रंग नई बहारें लेकर आए जीवन में मधुमास नया नया साल मुबारक हो
किसी को फूल मुबारक किसी को हार मुबारक मेरे प्रिय दोस्त तुम्हें नया साल मुबारक
हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई दिन गये हफ्ते गये और गये ये साल आपको हमारी तरफ से मुबारक हो नया साल
न कोई रंज का लम्हा किसी के पास आए खुदा करे के ये नया साल सब को रास आये
ना तलवार की धार से न गोलियों की बोछार सी एडवांस में new year विश कर रहा हूँ अपने प्यारे दोस्त को प्यार से
हर साल आता है हर साल जाता है इस नये साल में आपको वो सब मिले जो आपका दिल चाहता है नया साल मुबारक
हर नया साल आएगा हर पुराना साल जाएगा पर तेरा यह यार तुझको कभी भुला ना पाएगा नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं
नया सवेरा नयी किरण के साथ नया दिन एक प्यारी सी मुस्कान के साथ आपको नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें ढेर सारी दुआओं के साथ
आज के इस लेख में, हम आपको Happy New Year Shayari के लिए विभिन्न प्रकार की सुंदर Happy New Year Shayari हिंदी बधाई और Happy New Year शुभकामनाएं के कुछ अनमोल शब्द प्रस्तुत कर रहे हैं जिनका उपयोग आप अपने दोस्तों परिवार रिश्तेदारों और सहकर्मियों को भेजकर उनके नए साल को उज्जवल और मंगलमय बना सकते हैं।
भुला कर सारे दुःख भरे पल दिल में बसा लो आने वाले कल को मुस्कुराओ खुल कर चाहे जो भी हो पल क्युकी आ रहा हैं नया साल लेकर खुशियों के पल
न जरुरत है चाँद सितारों कि न जरुरत है फाल्तू यारों की एक दोस्त चाहिए बिलकुल आपके जैसा जो खाट लगा दे हज़ारों की
जो साल गया वो सारे गम ले गया खुशियों की नयी सौगत दे गया
हर दिल में हो खुशी ओर घर में भी हो शाँति जैसे ही नया साल आता है अपने साथ ढेर सारी खुशियाँ लाता है
कल को भूल जाओ आगे का सोचो कयूं की कल एक मौका है जिस्से आप बीते हुए कल की गलती को ठीक कर सकते हैं
उम्मिद है नया साल नयी ख़ुशियाँ लेके आएगा नई उम्मीदों को जागते हुए आएगा
किसी की पैदाइश होती है तो किसी की मौत होती है फिर भी जलती रहती है जीवन की ज्योत यही
फूल हैं गुलाब का सुगंध लीजिए पहला दिन हैं नये साल का आनन्द लीजिए
नये साल का करो स्वागत पिछली गिले शिकवे भुलाके हम चले एक नई राह पर
नया जमाना है नया ठिकाना है चल पड़े है ऐसी राह पर अब दूर ठिकाना है जाना है उसे मंजिल पर जहाँ नया साल मानना है
इतिहास गवाह है कि जब भी कोई नया साल आया हैं साल भर से ज्यादा नहीं टीक पाया है
दिसम्बर तो ऐसे साँथ छोड़ रहा है जैसे कल से तेरी याद कभी आयेगी ही नही
चाय पीते पीते ख्याल आ गया आगे मुड़कर देखो नया साल आ गया